दो हफ़्ते पहले भारतीय टेलीविज़न पर एक नए चैनल ने अपना खाता खोला है जिसका नाम है ‘एंड टीवी’.
इस चैनल की शुरुआत अच्छी रही है और इसका श्रेय पूरी तरह से चैनल की जबर्दस्त मार्केटिंग को जाता है.
चैनल का यह पहला हफ़्ता है और वह टीआरपी की रेस में जगह नहीं बना पाया है.
लेकिन आने वाले हफ़्तों में यह दूसरे चैनलों को कड़ी चुनौती देता दिखाई दे रहा है.
‘एंड’ चैनल पर प्रसारित शोज़ में सबसे ज़्यादा टीआरपी अंक मिले बनारस की एक बाल विधवा की कहानी पर आधारित शो ‘गंगा’ को.
इसके बाद शाहरुख़ ख़ान के गेम शो ‘सबसे शाणा कौन’ को भी काफ़ी दर्शक मिले हैं. ऐसे में अगले हफ़्ते इस चैनल का रिपोर्ट कार्ड दिलचस्प होने वाला है.
वैसे इस हफ़्ते चैनल वॉर में अव्वल रहा स्टार प्लस और उसके बाद ज़ी टीवी और तीसरे स्थान पर रहा कलर्स.
लोकप्रिय शोज़ में पिछले हफ़्ते भी पहले स्थान पर रहा ‘दिया और बाती हम’. हालांकि बीते दिनों यह शो अन्य कारणों से काफ़ी विवादों में रहा.
सुनने में आया है कि शो की लीड अभिनेत्री दीपिका सिंह ने लीड रोल निभा रहे अनस रशीद को सबके सामने थप्पड़ मारा.
क़िस्सा
हालांकि न ही दीपिका और न ही अनस ने इस बात पर कोई जवाब दिया लेकिन शो से जुड़े क्रू मेंबर्स ने नाम न दिए जाने की शर्त पर यह क़िस्सा सुनाया.
ऑफ़ स्क्रीन भले ही शो विवाद में हो, लेकिन फिलहाल ऑन स्क्रीन सब कुछ सही चल रहा है. संध्या माँ बनने की तैयारी में हैं और पूरा राठी परिवार बहत ख़ुश है.
दूसरे स्थान पर ‘ये है मोहब्बतें’ काबिज़ है जबकि ‘साथ निभाना साथिया’ तीसरे स्थान पर बना हुआ है.
साथ निभाना साथिया में टाइम लीप के बाद दर्शकों की उम्मीद बहुत ज़्यादा है.
कहीं न कहीं दर्शक भी बहुत थक गए थे और टाइम लीप के बाद कहानी में कुछ नया देखने को मिल रहा है और इसको पसंद भी किया जा रहा है.
रियलिटी शोज़
‘ख़तरों के खिलाड़ी’ के साथ यह दिक़्क़त सामने आ रही है कि लोग जानते हैं इस शो कि शूटिंग पूरी हो चुकी है और शो टीआरपी में खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गया है.
दूसरे स्थान पर रहा म्यूजिक रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ जिसे लंबे समय बाद सिंगिंग रिएलिटी शो होने का फ़ायदा मिला है.
वहीं पहले नंबर पर वापसी की है ‘कॉमेडी नाइट्स’ ने.
इस शो में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की पहली बार एंट्री हुई और कपिल ने भी उनका जमकर स्वागत किया.
कपिल के शो को एक वक़्त में टाइप्ड मान लिया गया था और लोग उन्हें चुका हुआ मान रहे थे, लेकिन ‘कॉमेडी नाइट्स’ की वापसी कपिल के लिए राहत की ख़बर है.
क्योंकि जल्द ही वह एक फ़िल्म में हीरो के तौर पर आ रहे हैं और ऐसे में दर्शकों का उनकी तरफ़ प्यार उनकी फ़िल्म के लिए अच्छा संकेत हो सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमेंफ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं
इस खबर को शेयर करें शेयरिंग के बारे में